मुख को स्वस्थ रखने के लिये सचेत रहें लोगः डा. गौरव प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_457.html
जौनपुर। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर रूहट्टा पर शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख स्वास्थ्य के प्रति चर्चा हुई। इस मौके पर मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुख को स्वस्थ रखने के लिये रोजाना दो बार प्रातः एवं रात में सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिये। इसी क्रम में डा. तूलिका मौर्या ने बताया कि मुख एवं दंत रोग का उपचार प्रारम्भिक अवस्था में ही करने पर ये बीमारियां पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है। दांतों में कीड़ा लगना, दर्द रहना, कालापन होना, मुंह में छाले, लाल-सफेद दाग, कम मुंह खुलना, मुंह से बदबू आना एवं खून आना। इन सभी के उपचार की नयी प्रक्रियाएं अत्यन्त सरल होती हैं। इसके अलावा अन्य ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. मुकेश शुक्ल, डा. शिखा शुक्ला, डा. विरेन्द्र यादव, डा. वीपी गुप्ता, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. पवन चैरसिया सहित तमाम विशेषज्ञ उपस्थित रहे।