
जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की होर्डिंग पर कालिख पोतने का मामला तूल पकड़ लिया जिसको लेकर बुधवार को सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर चक्काजाम लगा दिये। इस मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से सपाजनों ने कहा कि सदर विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खां एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। इसके साथ ही सपाजनों ने 12 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है। इसके पहले सपा कार्यकर्ता अलफस्टीनगंज स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुये जहां से कोतवाली चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिये। इस दौरान पुतला फूंककर कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि सहित अन्य के खिलाफ नारेबाजी भी किया। प्रदर्शन के दौरान युवा नेता मो. जावेद सिद्दीकी, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ,गजराज यादव, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार यादव, मो. आफाक, मो. हसीन, मुकेश यदुवंशी, मो. जफर के अलावा सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।