किताबी दुनिया के साथ व्यवहारिक जगत में तालमेल बैठायें छात्रः प्रो. प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_369.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में प्रबंध अध्ययन, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के नवागत पीजी विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसिलिंग एण्ड ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ आईआईएम लखनऊ के प्रो. प्रकाश सिंह एवं विवि के वित्त अधिकारी एमके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बतौर मुख्य अतिथि आईआईएम लखनऊ के प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुये कहा कि आज उनको किताबी दुनिया के साथ व्यवहारिक जगत में भी तालमेल बैठाने की जरूरत है। उन्होंने खास तौर पर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों से कहा कि आप जो कुछ भी अपनी पुस्तकों में पढ़ रहे हैं, उसे अपने जीवन में भी लागू करें। आप इस विवि के ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में वित्त अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कुछ प्रेरक घटनाएं जीवन को सही राह की ओर ले जाती हैं। हमारे गुरूजन इस प्रेरणा के मूल स्रोत हैं। इनके द्वारा ही हमारे भीतर सकारात्मक विचार जन्म लेते हैं। अन्त में डा. मानस पाण्डेय एवं डा. अजय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष को श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सुरजीत कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. रजनीश भाष्कर, डा. मुराद अली, डा. प्रदीप कुमार, अमित वत्स, डा. एसपी तिवारी डा. वीडी शर्मा, डा. राजेश शर्मा, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. सुशील कुमार, डा. आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डा. कार्तिकेय शुक्ल, डा. सुधीर उपाध्याय, डा. विवेक पाण्डेय, प्रमेंद्र विक्रम सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, अंशुमान यादव, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी आगतों का स्वागत डा. अविनाश पाथर्डिकर, संचालन डा. एचसी पुरोहित एवं धन्यवाद डा. अजय द्विवेदी ने ज्ञापित किया।