युवा सपाइयों ने मैहर देवी मंदिर में किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_349.html
जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों पर सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा निरन्तर पारा चढ़ रहा है। बीते गुरूवार को सदर विधायक नदीम जावेद सहित उनके प्रतिनिधि खुर्शीद की शवयात्रा निकालने वाले युवा व छात्र नेता शुक्रवार को नगर के मैहर माता मंदिर में सपा नेता अरविन्द निगम के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव के आह्वान पर आज हुये इस कार्यक्रम में श्री निगम ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिशा भ्रम हो गया है। युवा नेता गुड्डू सोनकर ने कहा कि कांग्रेसी यदि ना समझें तो समाजवादी नौजवान सड़क पर उतरकर मुंहतोड़ जवाब देगा। छात्र नेता नवनीत यादव ने कहा कि युवा अपने प्रेरणास्रोत मंत्री जी की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर सर्वेश सिंह, भानु प्रताप मौर्य, इन्द्रेश सोनकर, अनिल तिवारी, अजय यादव, राजकुमार कन्नौजिया, मो. एजाज पठान, राहुल सोनकर, गुलशन राय, पीयूष श्रीवास्तव, संतोष सोनकर सहित अन्य उपस्थित रहे।