निबंध प्रतियोगिता में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_34.html
मुंगराबादशाहपुर। जंघई रोड स्थित सन फ्लावर स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कार से सम्मानित किये गये। उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार पाते ही उनके चहरे खिल उठे। प्रतियोगिता में स्वेच्छा श्रीवास्तव व इतीशा प्रथम , शिखा पांडेय, रविशंकर यादव, पूजा पटेल, नवनीत तिवारी, अशोक कुमार पटेल, द्वितीय तथा अमन कुमार मौर्य अनुश्री मिश्रा, नंदिता साहू व अदिति मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगाचार्य व्रजनाथ तिवारी ने कहा छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को जागृत करना इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य है। प्रबंधक राजपति शुक्ला ने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे कोरा कागज के रूप में होते है इनमें चरित्र व संस्कार पैदा करने में प्रतियोगिताएं मंच का कार्य करते है। संचालन प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ला ने किया। मुख्य रूप से परमेन्द सिंह, प्रज्ञा दूूबे, विभा पांडेय, नीतू जायसवाल, संगीता जायसवाल, दीपक यादव आदि मौजूद थे।