अतिक्रमण से आवागमन बाधित
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_339.html
जौनपुर। नगर के केरार कोट मोहल्ले में रास्ते को घेरकर अतिक्रमण किये जाने से आवा गमन पूरी तरह से बाधित है। इस संबंध में मोहल्ले के कई लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी खुर्शीद आदि के मकान को जाने वाले रास्ते को मोहल्ले के ही ताजवर ने घेर रखा है। जबकि वह जमीन हमेशा से रास्ते से वह पानी निकलने के लिए इस्तेमाल होती थी और नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण भी कराया गया। बावजूद इस व्यक्ति द्वारा नाली व रास्ते पर अवैध निर्माण करा लिया गया जिससे अन्य लोगों को आवागमन में कठिनाईयां होती है। इसी मामले को लेकर मोहल्ले निवासी खुर्शीद के नेतृत्व में आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से मिलकर अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की ताकि बाधित आवागमन सूचारु हो सके।