शिक्षक तबादले के लिये आवंटित विद्यालयों की सूची बदलना दुर्भाग्यपूर्णः अमित सिंह
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_338.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को नवदुर्गा शिव मंदिर नखास पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही एनआईसी द्वारा जारी की गयी शिक्षकों के तबादले के लिये आवंटित विद्यालयों की सूची को बदलना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपद में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकांे व सहायक अध्यापकों के स्वीकृत पदों की कोई प्रामाणिक सूची उपलब्ध नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि बीएसए महोदय जब चाहते हैं तब एक नीय सूची जारी कर देते हैं। बाद में वहां कई वर्षों से जमे तथाकथित कर्मचारियों के कहने पर एक ही दिन मंे नयी सूची जारी हो जाती है जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा बार-बार निर्देशित किया जा रहा है कि सभी जनपदों में पारदर्शी तरीके से तबादला नीति लागू किया जाय। इसके अलावा अन्य शिक्षक नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुशील उपाध्याय, सर्वजीत श्रीवास्तव, रोहित यादव, सतीश पाठक, दिवाकर चैहान, गिरीश सिंह, मुन्ना लाल यादव, प्रमोद यादव, संतोष सिंह, मातादीन यादव के अलावा तमाम शिक्षक बंधु उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. अखिलेश सिंह एवं सभी लोगों के प्रति आभार सूर्यभूषण पाण्डेय ने ज्ञापित किया।