सीबीएस से ग्राहकों को लेन-देन में होगी आसानीः प्रभाकर
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_249.html
जौनपुर। जनपद के उमरपुर उपडाकघर का मण्डल के 9वें सीबीएस डाकघर में रूप में बुधवार को उद्घाटन हुआ जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने उाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी की उपस्थिति में किया। इस मौके पर पीआर सरोज सहायक अधीक्षक भ्रमण, एसपी राय परिवाद निरीक्षक, अजय कुमार निरीक्षक डाक केन्द्रीय, विपिन यादव निरीक्षक डाक मछलीशहर उपमण्डल, इन्द्रजीत पाल निरीक्षक मडि़याहूं, श्रीकांत पाल निरीक्षक डाक केराकत उपमण्डल ने सीबीएस के बारे में उपस्थित ग्राहकों को अवगत कराया। इस अवसर पर नागेश्वर प्रजापति, लालचन्द्र मिश्रा, मो. सलीम खान, दिनेश द्विवेदी, मनीष, नवीन, बेलाल, सतीश सिंह, मो. असलम, मो. आलम, राकेश त्रिपाठी, विक्रांत सिंह, छोटे लाल तिवारी, श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि डाकघरों में सीबीएस लागू हो जाने से ग्राहकों को लेन-देन करने में आसानी होगी।