टेलीफोन सलाहकार सदस्य ने जाना बीएसएनएल का हाल
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_201.html
आये दिन आ रही समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
जौनपुर। संचार मंत्रालय भारत सरकार के टेलीफोन सलाहकार सदस्य धनसिंह नाथ ने केराकत के शहाबुद्दीनपुर गांव का भ्रमण किया जहां लोगों से भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में आने वाली समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने दूरसंचार में आ रही समस्याओं को गिनाते हुये इसे शीघ्र ठीक कराने की मांग किया। साथ ही कुछ ने यह भी कहा कि बीएसएनएल में आये दिन समस्या आने से लोग इसकी सुविधा लेना ही बंद कर दिये। सबकी समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय अधिकारी व कर्मचारी जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का कार्य करेंगे तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायेंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी को साथ लेकर चलना है। खासकर गांवों में आने वाली समस्याओं को दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही स्थानीय अधिकारियों समेत उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता करके क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रवेश यादव, मनीष शर्मा, आजाद यादव, अजीत, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
जौनपुर। संचार मंत्रालय भारत सरकार के टेलीफोन सलाहकार सदस्य धनसिंह नाथ ने केराकत के शहाबुद्दीनपुर गांव का भ्रमण किया जहां लोगों से भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में आने वाली समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने दूरसंचार में आ रही समस्याओं को गिनाते हुये इसे शीघ्र ठीक कराने की मांग किया। साथ ही कुछ ने यह भी कहा कि बीएसएनएल में आये दिन समस्या आने से लोग इसकी सुविधा लेना ही बंद कर दिये। सबकी समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय अधिकारी व कर्मचारी जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का कार्य करेंगे तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायेंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी को साथ लेकर चलना है। खासकर गांवों में आने वाली समस्याओं को दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही स्थानीय अधिकारियों समेत उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता करके क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रवेश यादव, मनीष शर्मा, आजाद यादव, अजीत, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।