जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन

  जौनपुर। भारतीय परिदृश्य में नारी को संजीवनी शक्ति के रूप में प्रतिष्ठापित किया गया है। मनुस्मृति में उल्लिखित है कि जिस कुल में बहन, कन्या, पत्नी, पुत्रवधू आदि का यथोचित रूप से सम्मान नहीं होता, उस कुल की समस्त क्रियाएं निष्फल हो जाती हैं। उक्त बातें जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित जागरूकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि तेज प्रताप मिश्र जिला विकास अधिकारी ने कही। संगोष्ठी की अध्यक्षता डा. सजल सिंह पूर्व जिला समन्वयक जिला विकास अधिकारी एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव, अवकाशप्राप्त रीडर ला विभाग डा. पीसी विश्वकर्मा, व्यंग्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर, भागवत पाण्डेय, भूपेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, सुनीता, शइस्ता खातून, सूर्य प्रकाश, आशीष पाठक, रजनीश सिंह, विनोद मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 118395951842391785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item