अपने चाल चरित्र के कारण चर्चा ऐ खास बने है एक अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_178.html

आज एक अधिवक्ता ने बताया कि साहब के पास एक काम कराने गया तो उन्होने कहा कि वकील साहब पैसा नही दे सकते है तो दो किलो सेब की खरीदकर भेजवा दिजिएगा। बाहर निकलने पर अधिवक्ता ने यह बात कुछ अपने वकील साथियों को बताया तो सभी हसने लगे। वहा पर मौजूद उनका ड्राईबर और चपरासी ने बताया कि यह मेरे साहब की आदत में शुमार है।