प्रदेश सरकार की नीतियों का पालन मंशानुरूप नहींः शैलेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_174.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जफराबाद विधानसभा इकाई की बैठक हुई जहां वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र निषाद एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नीतियों के पालन में खामियों के चलते उसका क्रियान्वयन मंशा के मुताबिक नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों को रोजगार व सिपाही भर्ती के नाम पर विज्ञापन एवं फार्म मय फीस का आयोजित किया जाता है लेकिन विज्ञापन एवं खामियों के चलते शिक्षित बेरोजगार महज परेशान हो रहा है। श्री निषाद ने भाजपाजनों का आह्वान किया कि जागृत होकर जनसमस्याओं के लिये आंदोलन करना चाहिये जिससे पूरे प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक क्रांतिकारी परिवर्तन आये। इन्द्रदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जय प्रकाश यादव, मेवा लाल, दीपचन्द, शशि कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।