एकल विद्यालय अभियान का छः दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_165.html
जौनपुर। एकल विद्यालय अभियान द्वारा आचार्यों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। 5 आयाम में दिये गये प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण और संस्कार शिक्षा दिया गया। शिविर में संकुल त्रिलोचन के 3 संच के आचार्यों ने हिस्सा लिया जहां मुख्य अतिथि डा. हरेन्द्र प्रताप व एकल विद्यालय के अंचल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट ने भारत माता व सरस्वती मां को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। समापन सत्र में मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल, जय प्रकाश अंचल सहित अन्य ने अपना समय दिया। काशी के भाग ग्रामोत्थान प्रमुख सतिराम व अंचल अभियान प्रमुख सतीश जी के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न हुये प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में रमाशंकर, कामता प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, रवि कुमार, सोती लाल, छोटे लाल, कल्पना, संतोष कुमार, प्रमिला, नन्दिनी, नीतू वर्मा का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रामजानकी जी ने किया।