संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_129.html
जलालपुर। स्थानीय कस्बे मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक वाराणसी ने गुरुवार के दिन निरीक्षण किया। बताते है कि संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक मनीषा सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅच कर ओ0पी0डी0 रजिस्टर दवा का भन्डारण प्रशव वार्ड तथा साफ सफाई का निरीक्षण किया और प्रभारी चिकित्साधिकारी आर के सिंह को उचित दिशा निर्देश दिया। उनके आने कि खबर लगते ही फरीयादियो की भीड़ लग गयी इसी दौरान कस्बे की रहने वाली राबीया बेगम ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत महिला डाक्टर के खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी बातो पर ध्यान न देकर यह कहा गया कि मेरे पास शिकायत का प्रार्थना पत्र भेजो तभी आप की सुनवायी की जायेगी फरियादियो की बातो को अनसुनी करते हुए अपने गन्तब्य के लिए रवाना हो गयी।