![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrvq8a9iQHKomv47liNE4g91JBUXFhKhfum7ssppxAtb3pNosDwIaQSwxnCFE86OnN3Rxw4rKFPlb29cDMai77jaH3BSQU-Y-ShfzARIXkuBiMpRP_cbafiPcV90JFjN-cN-eVFWGBUMo/s320/satish.jpg)
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के टिलापुर तरहटी गांव निवासी बाबू उर्फ कल्लन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया कि बाबू को छब्बीलेपुर तरहटी गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र मोची लाल व गणेश कुमार पुत्र पन्ना लाल मारपीट दिया था। इसके बाद बाबू का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। सूचना के आधार पर थाने में धारा 323, 364, 506 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही विवेचना शुरू कर दिया जिसके दौरान सूचना मिली कि दोनों आरोपी तरहटी मोड़ पर खड़े हैं जो कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व पर उपनिरीक्षक नरेश कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाने पर लाकर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त दोनों को जेल भेज दिया गया।