
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन खुदरा व्यवसाय में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर 23 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना देगा जिसका नेतृत्व संरक्षक इन्द्रभान सिंह करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये संयोजक दिलीप गुप्ता ने बताया कि संगठन अपनी मांगों के संदर्भ में 4 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा। इस बाबत मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजय यादव एवं संचालन दिलीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विकास साहू, अकील अहमद, जेपी यादव, जितेन्द्र गुप्ता, विनय गुप्ता सहित तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।