राजा यादवेन्द्र दत्त दूबे की मनायी गयी 16वीं पुण्यतिथि
https://www.shirazehind.com/2015/09/16.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक राजा यादवेन्द्र दत्त दूबे की 16वीं पुण्यतिथि बुधवार को महाविद्यालय में मनायी गयी जहां सर्वप्रथम उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके प्राचार्य ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही डा. आरपी ओझा, डा. मयानन्द उपाध्याय, डा.श्श्याम सुन्दर उपाध्याय ने सस्वर शान्ति पाठ किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे विद्वान, कुशल राजनेता एवं दानवीर व्यक्तित्व थे। उनका नाम जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश में बडे़ आदर एवं सम्मान के साथ लिया जाता है। इस अवसर पर डा. अवधेश द्विवेदी, डा. मयानन्द उपाध्याय, डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा. विजय बहादुर यादव, डा. सुधा सिंह, डा. मनोज वत्स, डा. ओम प्रकाश दूबे, डा. सुशील गुप्ता, डा. माया सिंह, डा. सुधाकर शुक्ला, सभाजीत यादव, राज बहादुर यादव, संजय सिंह सहित समस्त कर्मचारी, प्राध्यापक आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने किया।