
जौनपुर। शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल पब्लिक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) का भव्य उद्घाटन 13 सितम्बर दिन रविवार को दोपहर 2 बजे सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थापक/संरक्षक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने बताया कि उक्त लाइब्रेरी समीपवर्ती जनपद आजमगढ़ के मैगना बाजार (लखमापुर) में खुल रहा है। इसी क्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर डा. श्रीमती हुमेरा तारिक शेख और श्रीमती रिजवाना बदरूद्दीन शेख ने समस्त सम्बन्धित लोगों के अलावा गणमान्य नागरिकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।