
जौनपुर। श्री सीताराम धर्ममण्डल सरायहरखू की बैठक गुरूवार को रामलीला स्थल पर हुई जहां उपस्थित लोगों के बीच तय हुई कि रामलीला के मद्देनजर समिति की अगली बैठक 12 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे नगर के परमानतपुर (काली कुत्ती) में अजय श्रीवास्तव के आवास पर होगी। आज हुई बैठक में ईश्वरचन्द्र श्रीवास्तव व कृष्ण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज हमारा मण्डल 84वें वर्ष के शिखर पर है जो कायस्थ परिवार के एकता की देन है। इसी क्रम में सतीश श्रीवास्तव व अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार रामलीला आगामी 18 अक्टूबर से प्रस्तुत किया जायेगा। सुरेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव और अमित श्रीवास्तव ने 12 सितम्बर को नगर में होने वाली बैठक में सम्बन्धित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।