राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में 1113 वाद निस्तारित

  जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 10 बजे दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक ने किया। इस मौके पर विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 41, लघु आपराधिक के 843, राजस्व 84, चकबन्दी के 25, धारा 138 एन.आई. एक्ट के 1, वैवाहिक के 33, भरण-पोषण के 49, स्टैम्प एक्ट में 12, विद्युत 1, उत्तराधिकार के 9, एमएसीपी के 15 वाद मिलाकर कुल 1113 वादों के निस्तारण के फलस्वरूप 1769 व्यक्ति लाभान्वित हुये। इसी तरह लघु आपराधिक वादों में बतौर अर्थदण्ड के रुप में 54725 रूपया जमा कराया गया। साथ ही परिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम यादव द्वारा भरण-पोषण व वैवाहिक मामलों से सम्बन्धित 82 वादों का निस्तारण करके सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को 4924000 रूपया दिलाया गया। स्टैम्प वादों में 412250 स्टैम्प कमी की पूर्ति करायी गयी। उत्तराधिकार वादों में 2669943 रूपये के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुये। मोटर दुर्घटना से पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 3473000 रूपया दिलाया गया। इस अवसर पर न्याय पालिका के तमाम अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के सदस्य, अधिवक्ता सहित काफी संख्या में वादकारी उपस्थित रहे। अन्त में सिविल जज/सचिव प्राधिकरण राजीव पालीवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 7046775454128229103

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item