
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रक्षा बंधन पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहर तक ग्यारह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
बस्ती में खड़ी बस में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें खराब बस सही कर रहे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी डीसीएम सवार मौके से फरार हो गया। आजमगढ़ में बस की टक्कर से साइकिल सवार दम्पति की मौत हो गई। पति पत्नी रक्षा बंधन मनाने अपनी बहन के घर जा रहे थे। फतेहपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हेा गई जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव की घटना है। बदायूं टेम्पो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। बिसौली क्षेत्र के रमपुरा गांव में हुआ हादसा। हाथरस में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा,दम्पति की मौत,बच्ची गंभीर घायल।