S.P आवास के बगल में एक दुकान ताला तोड़कर चारो ने पार किया डेढ़ लाख माल

जौनपुर। बीती रात एसपी आवास मात्र दस कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशो ने दुकान का ताला तोड़कर एक वीडियो कैमरा एक लैपटाॅप और एक स्टील कैमरा उठा ले गये। सूबह जब दुकानदार ने अपनी दुकान खोलने आया तो दरवाजा को ताला टूटा हुआ था जब अंदर जाकर देखा तो आलमारी भी ताला टूटा हुआ देखकर हैरत में पड़ गया। उधर आसपास के लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय जनता में चर्चा हो गया है कि जब एसपी आवास के बगल में चोरी हो सकती है तो दूर दराज इलाके लोग कैसे सुरक्षित होगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव निवासी जिगनेश मौर्या लाईनबाजार में एसपी आवास के बगल में भ्रमर आर्ट के नाम से दुकान खोलकर अपनी रोजी रोटी चलाता था। कल रात वह अपनी दुकान बंदकर के घर चला गया। सूबह जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो उसके दुकान का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो एक आलमारी का ताला टूटा मिला। जिगनेश के अनुसार आलमारी में एक वीडियो कैमरा एक स्टील कैमरा और एक लैपटाॅप था जिसे चोर उठा ले गये है। दुकान मालिक इसकी सूचना लाईनबाजार थाने को दे दिया है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Related

news 3265088773348238955

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item