साथी की दुकान में लगी आग पर नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने जताया दुख

 जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जहां बीते रविवार को प्रधान फैशन रेडिमेड की दुकान में लगी आग से हुये नुकसान पर दुख व्यक्त किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आग पर प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की मात्र 2 गाडि़यां होने की वजह से पानी की कमी महसूस हुई जिससे दुकान में लगी आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई जिसके चलते काफी नुकसान हुआ। इसी क्रम में नगर उपाध्यक्ष संतोष सोंथालिया ने बताया कि इस भीषण अग्निकाण्ड में जहां सभी व्यापारियों ने मदद किया, वहीं नगर पालिका के चेयरमैन दिनेश टण्डन का कार्य सराहनीय रहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित होकर अपने विभाग के सारे संसाधन का प्रयोग करवा दिया। अन्त में निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से व्यापार मण्डल ने मांग किया कि 50 लाख रूपये की आबादी के शहर में मात्र 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर्याप्त नहीं है। इसके लिये 5 फायर ब्रिगेड की गाडि़यां सरकार उपलब्ध कराये। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, महेन्द्र सोनकर, विजय अग्रहरि, रामकुमार साहू, राधेरमण जायसवाल, संजय सेठ, राजेन्द्र अग्रहरि, विजय अग्रहरि के अलावा तमाम व्यापारी नेता भी उपस्थित रहे।

Related

news 6940688664693342524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item