शारदीय नवरात्रि को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने की बैठक

   जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के प्रबन्धकारिणी की बैठक आगामी शारदीय नवरात्रि की तैयारियों एवं पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू की अध्यक्षता में हुई जहां चर्चा करते हुये उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने सुझाव दिया कि पुरस्कार वितरण समारोह माह सितम्बर या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होगा। इसी क्रम में उपाध्यक्ष मोती लाल यादव ने कहा कि विद्युत व्यवस्था, जर्जर सड़कों, पटरियों की मरम्मत हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराते हुये पूजन स्थलों की ओर जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने के लिये ज्ञापन दिया जायेगा। विशिष्ट सदस्य महेन्द्रदेव विक्रम एवं उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूर्व में जो सुविधाएं पूजन समितियों को प्राप्त होती आ रही हैं, वह इस बार भी मिलेंगी। महासचिव घनश्याम साहू ने कहा कि आगामी मां दुर्गा पूजनोत्सव में पूजन समितियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिये महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन से सम्पर्क करेगा। अन्त में अध्यक्ष श्री रानू कहा कि पूजन समितियों की समस्याओं के समाधान हेतु समय रहते जिलाधिकारी से सम्पर्क किया जायेगा। इस अवसर पर विजय रघुवंशी, मनीष गुप्ता, आनन्द अग्रहरि, सुमित उपाध्याय, लालचन्द्र निषाद, राजकेशर यादव, निशाकांत द्विवेदी, लालता सोनकर, राहुल पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मनीषदेव एवं लोगों के प्रति आभार डा. भइया जी वर्मा ने किया।

Related

news 3629884545109792716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item