फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर टेलीफोन विभाग में नौकरी कर रहा कर्मचारी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_950.html
जौनपुर। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर टेलीफोन विभाग में कार्य कर रहे एक कर्मचारी को पुरानीबाजार चैकी इंचार्ज सनवर अली ने भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कागजी कोरम पूरा करने के बाद न्यायालय में पेश किया। कार्ट ने 14 दिनो की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अम्बेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के तैरपुर गांव के निवासी सुभाष चंद्र पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय पिछले 38 वर्षो से जौनपुर टेलीफोन विभाग में टेकनिशियन पद पर तैनात थे। इसी बीच इन्दू पाण्डेय नामक महिला ने टीडीएम से लिखित किया कि वह फर्जी जन्म तिथि प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा है। टीडीएम ने मामले की जांच करायी तो शिकायत सच निकला। टीडीएम नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी। इस मामले की जांच पुरानी बाजार के चैकी इंचार्ज सनवर अली को सौपा गया। जिस कार्यवाही करते हुए सनवर अली ने आज सुभाष चंद्र पाण्डेय को भण्डारी रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब किसी टेªन से भागने के फिराक में था।
अम्बेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के तैरपुर गांव के निवासी सुभाष चंद्र पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय पिछले 38 वर्षो से जौनपुर टेलीफोन विभाग में टेकनिशियन पद पर तैनात थे। इसी बीच इन्दू पाण्डेय नामक महिला ने टीडीएम से लिखित किया कि वह फर्जी जन्म तिथि प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा है। टीडीएम ने मामले की जांच करायी तो शिकायत सच निकला। टीडीएम नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी। इस मामले की जांच पुरानी बाजार के चैकी इंचार्ज सनवर अली को सौपा गया। जिस कार्यवाही करते हुए सनवर अली ने आज सुभाष चंद्र पाण्डेय को भण्डारी रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब किसी टेªन से भागने के फिराक में था।