नीड ब्लड-काल जेसीज के तहत जेसीआई सदस्यों ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_915.html
जौनपुर। जेसीआई के तत्वावधान में ‘रक्त की आवश्यकता हेतु जेसीज को याद करें’ कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में हुआ जहां संस्थाध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल ने बताया कि संस्था की आस्था है कि ‘मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।‘ इस विश्वास के आधार पर हमने जरूरतमंदों हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसके अलावा मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, सचिव सन्तोष अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 माह केे अन्तराल पर स्वैच्छिक रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाते हुये मानवता की सेवा का श्रेष्ठ कार्य कर सकता है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक जेसी आलोक सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजीव जायसवाल, गणेश साहू, धर्मेन्द्र सेठ, गौतम सोनी, अभिताष गुप्ता, संदीप साहू, कार्तिक सेठी, विपिन पाण्डेय, शुभम सेठ, नितीश सिंह, सेराज अहमद, महेश वर्मा, मृत्युजंय सिंह, संजय सोनी, विवेक सेठी, अतुल गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, राजेन्द्र सेठ, रवि शर्मा, मनीषदेव, संजय गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, नीरज अग्रहरि, नीरज जायसवाल, राजेश अग्रहरि, सुनील गुप्ता, ओम सेन, मनोज अग्रहरि, अजय गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, संदीप आदि उपस्थित रहे। रक्त संग्रह का कार्य आलोक मणि, एचके कुशवाहा, सायन दास व शरीफ अहमद ने किया।