जनसमस्या मेला की जिला कार्यकारिणी गठित
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_907.html
जौनपुर। युवा उद्धोष विकास समिति द्वारा संचालित संस्था जनसमस्या मेला की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। शाहगंज नगर के पुरानी बाजार निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी के आवास पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष नसीम अहमद बाबा ने उमेश मौर्या, मोहम्मद अहमद को जिला उपाध्यक्ष, शाबिर आजमी को प्रबन्धक, कृपाशंकर यादव को उपप्रबन्धक, विनय मौर्य को कोषाध्यक्ष, रविशंकर व संजीव सिंह को जिला महासचिव और शिवांगी यादव को मीडिया प्रभारी बनाया। प्रदेश उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी ने कहा है कि शीघ्र ही शेष कार्यकारिणी पूरी करके माह की अंतिम तिथि को जनसमस्या का आयोजन किया जायेगा और जनता की गम्भीर शिकायत को मुख्यमंत्री के पास भेजकर कार्यवाही करवाया जायेगा। इस अवसर पर युसूफ अहमद, नीरज यादव, मो. राशिद, रामचन्द्र गुप्ता, राजन सिंह, बृजेश त्रिपाठी, रमेश चन्द्र आर्य, शकील अहमद के अलावा तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।