मीटर लगाने के नाम अवैध वसूली कर रहे कर्मचारियों को जनता पकड़ कर ले गये थाने
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_898.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे मे शनिवार के दिन विद्युत मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। बताते है कि विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक घर मे विद्युत मीटर लगाया जाना है। जिसका ठीका दे दिया गया है ठीकेदार द्वारा प्रति मीटर लगभग दौ सौ रुपया अबैध रुप से वसूला जा रहा था इसकी सूचना जब ब्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन गुप्ता को हुई तब इस बाबत उन्होने विद्युत विभाग के एस0 डी0 ओ0 से पुछताछ किया तो एस0 डी0 ओ0 ने बताया कि यह मीटर निःशुल्क लगाया जा रहा है यदि कोई विद्युत विभाग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है तो इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर करे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष के साथ सैकड़ो की संख्या मे लोग पहुॅच कर मीटर लगाने वाले कर्मचारीयो को थाने ले गये जहां पर पुलिस ने दोनो कर्मचारियो को बैठा लिया तथा जिन जिन व्यक्तियो का पैसा वसूली हुआ था सारे लोग थाने पर डट गये और अवैध वसूली का पैसा वापस माॅगने लगे समाचार लिखे जाने तक किसी व्यक्ति का पैसा वापस नही किया गया था।