भोजपुरी गायकी में अश्लीलता के खिलाफ आगे आयें लोगः दिवाकर

अवध रत्न ने कहा- भोजपुरी क्षेत्र में खोला जाय फिल्म इण्डस्ट्री
    जौनपुर। अवधी भोजपुरी गायकी को बढ़ावा देने के लिये सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। इसके तेजी से विस्तार के लिये भोजपुरी भाषा क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में भोजपुरी इण्डस्ट्री को खोला जाय जहां फिल्म व गायकी के शूटिंग की पूरी व्यवस्था हो। उक्त बातें अवधी भोजपुरी गायक व अवध रत्न दिवाकर द्विवेदी ने बुधवार को नगर के एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ लोगों को आगे आना होगा। सरकार, प्रशासन व सेंसर बोर्ड को अश्लील गाने गाकर भोजपुरी को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये। चंद लोग भोजपुरी फिल्म को पैसों के लिये बदनाम कर रहे हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भोजपुरी फिल्म को बढ़ावा देने के लिये लोन व अनुदान की सुविधा दी गयी है जिसके चलते कुछ लाभ भी मिला है। श्री द्विवेदी ने कहा कि पूंजीपतियों को भी भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये भी सोचना चाहिये। गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने की बात चल रही है जिससे महाराष्ट्र में फिल्मों की शूटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी। अन्त में उन्होंने कहा कि अब तक उनके 100 से भी अधिक देवी गीत, भोजपुरी के एलबम रिलीज हो चुके हैं जिसके साथ वह भोजपुरी फिल्मों में अभिनय व गायकी के रूप में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। इस मौके पर लोक गायक अवनीन्द्र तिवारी, रोहित रूद्र, जितेन्द्र यादव, आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

Related

news 2344100736986024431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item