
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्र्तगत जफराबाद कस्बे में सोमवार को सुबह किसी बात को लेकर युवाओं के दो गुटों में मारपीट हो गयी और असलहे से हवाई फायरिंग भी की गयी। घटना की सूचना जफराबाद पुलिस को दे दी गयी है। युवाओं के गुटों में मारपीट के दौरान असलहे से हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गये। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीयजनों की भीड़ एकत्रित होता देख मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग खड़े हुए। उक्त घटना को लेकर कस्बावासियों में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है।