शिराज ए हिंद की कामयाबी का राज राजेश श्रीवास्तव की कडी मेहनत लगन और इमानदारी |
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_832.html
![]() |
एस. एम. मासूम |
आज भी मुझे याद है जब मैं जौनपुर में पत्रकारों को सोशल मीडिया की ताक़त और अहमियत के बारे में समझा रहा था तो राजेश जी बड़े ध्यान से उसे सुन रहे थे । उस दिन तो कुछ नहीं बोले लेकिन अगले दिन उन्होंने कहा मुझे सीखा दें ।
मैंने पुछा की क्या आप इस काम को कर लेंगे क्यू की इसमें कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है । कुछ पल तो उन्होंने सोंचा और तुरंत बोला सिखाएंगे तो अवश्य सीख लूंगा ।
वो दिन और आज कल दिन राजेश जी के क़दम कही नहीं रुके और नतीजा आप सभी के सामने है । आशा करता हूँ सोशल मीडिया में आगे भी ऐसे ही नाम पैदा करते रहेंगे और जौनपुर को दुनिया तक पहुंचाते रहेंगे जो की मेरा एक सपना है ।
एस. एम. मासूम
संचालक
www.hamarajaunpur.com
www.jaunpurcity.in