मालगाड़ी का टूटा कपलिंग दो भाग में बटे डिब्बे, क्रासिंग पर फसे लोग
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_828.html
वाराणसी से शाहगंज 11 बजे जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही खेतासराय स्टेशन से आगे निकला कि इसी बीच गाड़ी का कपलिंग किसी तरह टूट गया। कपलिंग के टूटते ही आधा डिब्बा ड्ाईवर लेकर आगे निकल गया और गार्ड समेत पांच डिब्बे स्टेशन के क्रांसिंग के पास रेंगती हुई जाकर खड़ी हो गयी। बिना इंजन के डिब्बे को देखकर स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। गार्ड ने ड्ाईवर से वाकी टाकी से सम्पर्क करना चाहा नहीं हो सका। बाद में किसी तरह स्टेशन अधीक्षक ने ड्ाईवर को सूचना देकर इंजन को आगे जाने से रोका। क्रांसिंग पर 40 मिनट तक डिब्बों के रूके रहने से दोनों तरफ भीषण जाम की स्थिति बनी रही । ड्ाईवर ने इंजन को पीछे लाकर छूटे हुए डिब्बे को जोड़कर 40 मिनट बाद मालगाड़ी को आगे ले जाया गया।