मालगाड़ी का टूटा कपलिंग दो भाग में बटे डिब्बे, क्रासिंग पर फसे लोग

खेतासराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से शांहगंज की ओर जा रही मालगाड़ी की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी की डिब्बे दो भागों में बंट गयी। डिब्बों के दो भागों में बंट जाने से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी प्रकार स्टेशन अधीक्षक ने ड्ाईबर को सूचित कर आगे जा रही इंजन को रोकवाया।
वाराणसी से शाहगंज 11 बजे जा रही एक मालगाड़ी  जैसे ही खेतासराय स्टेशन से आगे निकला कि इसी बीच गाड़ी का कपलिंग किसी तरह टूट गया। कपलिंग के टूटते ही आधा डिब्बा ड्ाईवर लेकर आगे निकल गया और गार्ड समेत पांच डिब्बे स्टेशन के क्रांसिंग के पास रेंगती हुई जाकर खड़ी हो गयी। बिना इंजन के डिब्बे को देखकर स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। गार्ड ने ड्ाईवर से वाकी टाकी से सम्पर्क करना चाहा नहीं हो सका। बाद में किसी तरह स्टेशन अधीक्षक ने ड्ाईवर को सूचना देकर इंजन को आगे जाने से रोका। क्रांसिंग पर 40 मिनट तक डिब्बों के रूके रहने से दोनों तरफ भीषण जाम की स्थिति बनी रही । ड्ाईवर ने इंजन को पीछे लाकर छूटे हुए डिब्बे को जोड़कर 40 मिनट बाद मालगाड़ी को आगे ले जाया गया।

Related

news 9212445430860650071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item