पेड़ एवं तार गिरने से आवागमन व विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_827.html
जौनपुर। मंगलवार को भोर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के जहां गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत महसूस किया, वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गयी। इसके साथ ही कई मोहल्लों में नाली जाम एवं सड़क नीचे होने से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो गयी जिसमें शास्त्री नगर, जेसीज चैराहा प्रमुख है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टीडी कालेज के पास एक विशालकाय पेड़ बीच सड़क पर गिर गया जिसके चलते उक्त राजमार्ग का आवागमन बाधित हो गया। यही कारण रहा कि उक्त मार्ग का विद्युत तार भी टूटकर गया जिसके चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी। काफी देर तक देखा गया कि न पेड़ हटवाने एवं और न ही तार को सही करवाने के लिये कोई भी सरकारी नुमाइंदा दिखायी दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आवागमन कुछ हद तक बहाल हो चुका था मगर विद्युत की समस्या बनी रही। बारिश के चलते जौनपुर-सिकरारा मार्ग पर स्थित पकड़ी चैराहे से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गयी। देखा गया कि मौके पर मौजूद पुलिस वाहनों को वापस भेज रही थी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आवागमन बाधित रहा जिसके चलते राहगीरों व वाहनों को काफी परेशारियों से जूझना पड़ा।