स्कूटर पर बैठ लंगूर ने की काशी नगरी की सैर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_819.html
वाराणसी। हंसने के लिए बस बहाना चाहिए। ऐसे कुछ बहाने तो अक्सर
राह चलते सड़कों पर दिख जाते हैं। इनमें से कुछ को देखने वाले अपनी हंसी
नहीं रोक पाते। कुछ ऐसा ही नजार गुरुवार को बनारस में देखने को मिला। यहां
कमिश्नरी-कचहरी मार्ग पर लंगूर के करतूत की कुछ अनोखी तस्वीरें कैमरे में
कैद हुई हैं।
दरअसल हुआ यूं कि यहां एक लंगूर काफी देर तक आने-जाने वाले वाहनों को
देखता रहा। कई गाड़ियों को उसने ऐसे रोकने की कोशिश की, जैसे लिफ्ट मांग
रहा हो। इसके बाद मौका मिलते ही अचानक वह एक स्कूटर पर कूदकर सवारी बनकर
बैठ गया। उसके अंदाज से ऐसा लग रहा था कि मानो वह भी काशी नगरी की सैर करना
चाहता हो।
लंगूर के बैठते ही स्कूटर चला रहे युवक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
उसने लंगूर को पीछे मुड़कर भी नहीं देखा और स्कूटर चलाता रहा। आसपास गाड़ी
चला रहे लोग भी लंगूर के कारनामे का मजा लेने लगे। किसी को तो ये नजारा देख
'शोले' के जय-वीरू की दोस्ती याद आ गई। काफी दूर तक सैर करने के बाद लंगूर
छलांग मारकर स्कूटर से कूद गया। उसके कूदते ही युवक की जान में जान आई और
उसने राहत की सांस ली।