
जौनपुर। जनपद न्यायालय परिसर में पड़े नीम, शीशम, सिरस सहित 18.35 कुंतल लकडि़यों का लोक विक्रय के माध्यम से विक्रय होना है। उक्त हेतु इच्छुक व्यक्ति 1 सितम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित कागजातों के साथ केन्द्रीय नजारत में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागी को आवेदन पत्र के साथ 4909 रूपया जमा करना होगा। प्राप्त आवेदनों की समिति द्वारा जांच करने के उपरांत 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से जनपद न्यायालय परिसर में स्थित अनुश्रवण कक्ष में सम्पन्न की जायेगी। इस आशय की जानकारी अपर जिला जज कोर्ट नम्बर 4 बुधिराम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इसी क्रम में अध्यक्ष रद्दी नीलामी समिति/ एडीजे/एफटीसी ने बताया कि जौनपुर जजशिप के अभिलेखागार में पत्रावलियों के विनष्टीकरण के परिणामस्वरूप संकलित रद्दी कागजों की नीलामी आगामी 7 सितम्बर को शाम 4 बजे सायं तक निविदा/कोटेशन आमंत्रित किया गया है जिसके लिये 7025 रूपया जमा करना होगा। निविदा/कोटेशन अध्यक्ष रद्दी नीलामी समिति के समक्ष उसी दिन साढ़े 4 बजे खोले जायेंगे। नसीर अहमद अध्यक्ष निष्प्रयोज्य सामग्री आकलन समिति/अपर जिला जज कोर्ट नम्बर 1 ने बताया कि न्यायालय में अनुरक्षित लोहे व लकड़ी के निष्प्रयोज्य उपस्करों/फर्नीचरों की बिक्री के लिये 9 सितम्बर की तिथि तय की गयी है। इच्छुक प्रतिभागी 7 सितम्बर की शाम 4 बजे तक अपना निविदा केन्द्रीय नजारत में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागी को 9625 रूपया नजारत में जमा करना होगा।