
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनाश चन्द, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, प्रभारी नगर मजिस्टेªट आरके पटेल, तहसीलदार सदर केएन तिवारी ने बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टेªट स्थित शहीद स्तम्भ पर माल्र्यापण करके अपने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ज्ञात हो कि आज के ही दिन 12 अगस्त 1942 को अग्रेजों द्वारा गोली लगने से एक लोग शहीद हुये थे तथा कई लोग घायल हुये थे। इस अवसर पर कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, मंत्री यतेन्द्र यादव, आयुध लिपिक राकेश श्रीवास्तव, काशीनाथ सिंह, आशीष त्रिपाठी, सुनील सिंह के अलावा तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।