
जौनपुर। संस्कार भारती के काशी प्रान्त के साधारण सभा की बैठक नगर के रासमण्डल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर उपाध्यक्ष हीरा लाल जी की अध्यक्षता एवं कमलेश जी संचालन में हुई। इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा काशी प्रान्त के अध्यक्ष के लिये एस. प्रणाम सिंह को मनोनीत किया गया। इसके अलावा सुजीत श्रीवास्तव महामंत्री, हीरा लाल शर्मा उपाध्यक्ष, अतुल चतुर्वेदी संगठन मंत्री, नन्द किशोर कोषाध्यक्ष, अखिलेश श्रीवास्तव मंत्री, डा. मंजरी पाण्डेय मातृ शक्ति संयोजिका बनायी गयीं। साथ ही सनातन दूबे व डा. सुनील विश्वकर्मा विशेष आमंत्रि तसदस्य नामित किये गये। इस अवसर पर अवधेश मिश्र, डा. पीसी विश्वकर्मा, रवीन्द्र नाथ, राजकमल, विष्णु जी, प्रेम प्रकाश मिश्र, विवेक मिश्र वरदान, राजेश श्रीवास्तव, अनिल जी, अमित, अंशू, अंकुर मौजूद रहे। बैठक का समापन वंदेमातरम् से हुआ। संचालन महामंत्री राजकमल ने किया।