अज्ञात बदमाशो ने फूका मोबाईल टावर का जनरेटर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_793.html
जौनपुर । सरपतहा थाना क्षेत्र के रुधौली स्थित इंडस टावर की चहरदीवारी
कूदकर अज्ञात बदमाशो ने टावर कमरे मे शो रहे टेक्नीशियन गोपाल तिवारी के
कमरे को बहार से बंद कर जनरेटर मे पेट्रोल छिडक कर आग लगाकर भाग निकले
। आग की तेज लपटो को देख टेक्शियन शोर मचाया उसकी आवाज सुनकर अगल बगल के लोग
पहुच कर टेक्निशियन का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और आग बुझाई इसकी सूचना
रात्रि मे ही ग्रामीणो ने स्थानीय थाने के मोबाईल पर दी। सूचना के बावजूद
समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नही पहुचा।बदमाशो को भागते
समय दोनो पैर के चप्पल व पेट्रोल का डिब्बा कुछ दूर पर मिला।