मोटरसाइकिल सवारों ने अधिवक्ता को पीटा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_791.html
जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जावेद अख्तर निवासी पचहटियां थाना लाइन बाजार को बुधवार को कुछ लोगों ने मारपीट दिया जिससे वह जख्मी हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल से आज सुबह न्यायालय जा रहे थे कि रास्ते में नया पुल-जोगियापुर (कचहरी मार्ग) के ओवरब्रिज से उतरते समय मोटरसाइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गये। इस दौरान उनके साथ रहे प्रदीप त्रिपाठी एडवोकेट सहित आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गये थे।