छात्रो की क्षमता के अनुसार शिक्षा दिया जाय : डाॅ. ब्रजेश
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_787.html
जौनपुर। शिक्षण के समय अनुशासन के साथ गुरू शिष्य सामंजस्य महत्वपूर्ण है, बगैर इसके शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शिक्षकों के लिए आवश्यक है कि कक्षा में शिक्षण करते हुए बालकों की रूचि एवं क्षमता का ध्यान देते हुए उन्हें शिक्षा प्रदान करे। उक्त विचार रचना विशेष विद्यालय में भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ के पांच दिवसीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् व भारतीय भाषा संस्थान के अतिथि प्रोफेसर डाॅ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि विकलांग बच्चों की शिक्षा अति आवश्यक है क्योंकि विकलांग बच्चों की शिक्षा राष्ट्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकधारी सिंह पीजी कालेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अजय कुमार दुबे ने कहाकि सफल शिक्षण के लिए शिक्षक को पूर्ण तैयारी के साथ-साथ कक्षा प्रबंधन पर भी ध्यान देना आवश्यक है, जिससे छात्रों को निश्चित समय में अधिकतम ज्ञान प्रदान किया जा सके। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत विद्यालय के प्रवक्ता डाॅं संतोष कुमार सिंह व ब्रज राज सिंह ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत रचना विशेष विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता धर्मेन्द्र, अजय वर्मा, अरविन्द यादव, सचिन यादव, मंजू यादव, गुलाम अब्बास जैदी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकधारी सिंह पीजी कालेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अजय कुमार दुबे ने कहाकि सफल शिक्षण के लिए शिक्षक को पूर्ण तैयारी के साथ-साथ कक्षा प्रबंधन पर भी ध्यान देना आवश्यक है, जिससे छात्रों को निश्चित समय में अधिकतम ज्ञान प्रदान किया जा सके। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत विद्यालय के प्रवक्ता डाॅं संतोष कुमार सिंह व ब्रज राज सिंह ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत रचना विशेष विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता धर्मेन्द्र, अजय वर्मा, अरविन्द यादव, सचिन यादव, मंजू यादव, गुलाम अब्बास जैदी आदि मौजूद रहे।