‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ व रक्षाबन्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_781.html
जौनपुर। बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल मेंजा में रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नारे के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल मेंजा व प्राइमरी पाठशाला किशुनपुर के बच्चों में शुक्रवार को रक्षाबन्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर शमीमा बानो, सोनाली पटेल, ममता सरोज, अमीषा ने स्वागत गीत गाया तो सोनी पटेल व नीतू प्रजापति ने रक्षाबन्धन गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चियों ने आरती व टीका करके कलाई में राखी बांधी और समय से विद्यालय आने व ग्राम को नशा मुक्त बनाने में पिता व भाई को मना करने की कसम खाया। उक्त अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका मालती ने कहा कि बालक व बालिका के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिये। रामयश ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में इस तरह का पहला कार्यक्रम है। इस अवसर पर प्रेमशंकर पटेल, दिनेश कुमार, रेनू चैधरी, सीमा चैबे, माजा, संजीव, सतीश, सुबाष, ऋतिक सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने करते हुये कहा कि यदि बच्चे परिश्रम से अध्ययन करेंगे तो हर भारतीय त्योहार का आयोजन विघालय में किया जायेगा जिससे विलुप्त हो रही हमारी धरोहर को नयी पीढ़ी याद कर सके।