मल्हनी विधान सभा में सपाईयो ने चलाई साईकिल

जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने आज समाजवादी साईकिल यात्रा के आज पाॅचवे दिन मल्हनी विद्यानसभा  क्षेत्र के कोल्हलगंज, नेवादा, रामपुर, दक्षिणपट्टी, वाकिफहुसैन इण्टर कालेज, बबरखा होते हुए अफलेपुर मल्हनी बाजार से करन्जाकला बाजार तक साईकिल चलाई। इस मौके पर सपा के युवा नेता लकी यादव, डाॅ0 अब्दुल कादिर खाँ, प्राचार्य मोहम्मद हसन पी0जी0 कालेज, मल्हनी विद्यानसभा अध्यक्ष, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगे्रड के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन, छात्र सभा के अतुल सिंह, मास्टर राजाराम, पवन यादव, अहमद अब्बास खान और मल्हनी विद्यानसभा के हजारो कार्यकर्ता  साईकिल यात्रा में शामिल रहे। करन्जाकला बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया जिस सभा की अध्यक्षता मल्हनी विद्यानसभा के अध्यक्ष ने की और समाजवादी पार्टी की समस्त कार्यो की सराहना की। सभा के अन्त में समाजवादी पार्टी के युवा नेता लकी यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी कार्यो को मल्हनी विद्यानसभा के सभी कार्यकत्ताओं एवं आये हुई जनता को समाजवादी पार्टी की समस्त उपलब्धियों से अवगत कराया और बताया कि इतनी भारी संख्या में साईकिल यात्रा देखकर हमारे विरोधी के होश उड़ गये।  इस मौके पर प्राचार्य डाॅ0 अब्दुल कादिर खाँ ने आये हुए सभी कार्यकत्र्ता और जनता को सभी समाजवादी पार्टी की नितियों और उपलब्धी जौनपुर जनपद में समाजवादी पार्टी सभी कार्यो से अवगत कराया।  

Related

politics 2042812318080788449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item