
जौनपुर। बीते रविवार को नगर के व्यस्ततम इलाका जेसीज चैराहे के पास स्थित कैबिनेट मंत्री के घर के सामने कपड़े के शो रूम में लगी भीषण आग की धधक अभी तक ठण्डी नहीं पड़ी थी कि मंगलवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला मार्ग पर स्थित डेªस लैण्ड (गारमेंट) में आग लग गयी। शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते हजारों रूपये के कपड़े, फर्नीचर के अलावा अन्य सामान जलकर राख हो गये। हालांकि आग लगने की जानकारी होने पर जुटे लोगों ने अथक प्रयास करके आग को नियंत्रित कर लिया लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। मामले की जानकारी होने पर शहर कोतवाल सीबी सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और अपने अंदाज में मौका-मुआयना करके चले गये। महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के परारी बाजार में स्थित मोबाइल की दुकान में आग लग गयी जिसके चलते उसमें रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोग सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना करके चली गयी। जनपद में लगातार हो रही आग की घटनाओं से दुकानदारों में भय सताने लगी है।