पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने दी जान
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_674.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में एक युवक ने फासी लगाकर जान दे दिया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व तीन कन्नरो के दबाव आकर उसने एक नकली कन्नर के सर का मुडन किया था। जिस पर जलालपुर थाने के दो सिपाहियों ने कल शाम को आकर मेरे बेटे को जमकर धमकाया था और फर्जी मुकदमें मे फसाने की धमकी भी दिया था। पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर उसने फासी लगाकर जान दे दिया है।
जौनपुर जिले में पिछले कई महिनो से कुछ युवक फर्जी किन्नर बनकर लोगो से पैसा वसूल रहे थे। जिसके कारण असली हिजड़ो का हक मारा जा रहा था। अपने पेट पर लात पड़ता देख किन्नरो ने फर्जी हिजड़ो की तलास शुरू कर दिया। सोमवार को किन्नरो के हाथ एक फर्जी किन्नर लग। हिजड़ो की फौज ने तालीबानी तरीके से पहले उसे एक नाई की दुकान पर ले जाकर उसके सर का आधा बाल मुडन करा दिया उसके बाद उसे मारते पीटते हुए जफराबाद कस्बे में घुमाया के बाद उसका पूरा कपड़ा उतार कर अपने चुगंल से रिहा कर दिया। यह मामला जब मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अफसरो तक पहुंचा तो स्थानीय पुलिस तीन किन्नरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी। इसी कड़ी बुध्दवार की शाम जलालपुर थाने के दो सिपाही फर्जी किन्नर का सर मुडन करने वाले नाई अब्दुल रज्जाक की दुकान पर जाकर उसे जमकर प्रताडि़त किया। पुलिस प्रताड़ना से आजीज आकर उसने फासी लगाकर जान दे दिया। नाई द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। उधर सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत दो थाना की फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामलेे पर एसपी भारत सिंह से बात करने की कोशिश किया तो वे न तो अपने आवास पर नही दफ्तर में मिले साथ ही उनका सीयूजी नम्बर खबर लिखे जाने तक आफ ही रहा।
जौनपुर जिले में पिछले कई महिनो से कुछ युवक फर्जी किन्नर बनकर लोगो से पैसा वसूल रहे थे। जिसके कारण असली हिजड़ो का हक मारा जा रहा था। अपने पेट पर लात पड़ता देख किन्नरो ने फर्जी हिजड़ो की तलास शुरू कर दिया। सोमवार को किन्नरो के हाथ एक फर्जी किन्नर लग। हिजड़ो की फौज ने तालीबानी तरीके से पहले उसे एक नाई की दुकान पर ले जाकर उसके सर का आधा बाल मुडन करा दिया उसके बाद उसे मारते पीटते हुए जफराबाद कस्बे में घुमाया के बाद उसका पूरा कपड़ा उतार कर अपने चुगंल से रिहा कर दिया। यह मामला जब मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अफसरो तक पहुंचा तो स्थानीय पुलिस तीन किन्नरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी। इसी कड़ी बुध्दवार की शाम जलालपुर थाने के दो सिपाही फर्जी किन्नर का सर मुडन करने वाले नाई अब्दुल रज्जाक की दुकान पर जाकर उसे जमकर प्रताडि़त किया। पुलिस प्रताड़ना से आजीज आकर उसने फासी लगाकर जान दे दिया। नाई द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। उधर सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत दो थाना की फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामलेे पर एसपी भारत सिंह से बात करने की कोशिश किया तो वे न तो अपने आवास पर नही दफ्तर में मिले साथ ही उनका सीयूजी नम्बर खबर लिखे जाने तक आफ ही रहा।