जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम में स्थित योग केन्द्र में शुक्रवार को सेवाब्रती भाई सुरेन्द्र जी राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान (पू.उ.प्र.) का एक सादा समारोह आयोजित करके जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत योग केन्द्र के संचालक आचार्य डा. विक्रमदेव जी द्वारा किया गया। इस दौरान भाई सुरेन्द्र जी ने योगिंग, जोगिंग, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, सभी प्रमुख प्राणायाम सहित खड़े होकर, बैठकर, पीठ व पेट के बल लेटकर कई महत्वपूर्ण आसन करवाया। इसके साथ ही शांति पाठ केन्द्र संचालक आचार्य विक्रमदेव जी ने कराया। इस अवसर पर अमित आर्य जिला स्वदेशी प्रचारक के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।