बंदरो के डर से युवती छत से लगाई छलांग मौत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_610.html

मिली जानकारी के अनुसार मडि़याहूं थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले के निवासी चांदनी 20 वर्ष अपने छत पर खड़ी थी इसी बीच बंदरो का एक झुण्ड से छत पर आ गया। बंदरो को देखते ही वह डर कर छत से कुद पड़ी। इसी बीच दूसरी मंजिल पर लटक रहा लोहे छड़ उसके पेट में जा घुसा। परिवार वाले उसे किसी तरह से निकालकर पास के अस्पताल ले गये। वहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।