राष्ट्रीय बैठक कराने का जौनपुर को प्रथम बार मिला सौभाग्यः राकेश श्रीवास्तव

   जौनपुर। कायस्थ समाज ने सदैव समाज को दशा व दिशा देने का कार्य किया है। हमारा समाज सदैव अग्रणी रहा है तथा आज भी है। बस जरूरत है एकता की। एकता से संगठन व शक्ति को बढ़ावा मिलता है। उक्त बातें जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने बताया कि आगामी 6 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जौनपुर में होगी। यह प्रथम अवसर है जब जौनपुर में महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके लिये सभी स्वजातीय बंधुओं को तन, मन एवं धन से सहयोग करने की आवश्यकता है। प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन जौनपुर इकाई करेगा। कार्यक्रम के उपरांत सावनी भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र श्रीवास्तव, अजय आनन्द, जय आनन्द, सुमित प्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, दयाशंकर निगम, मनीष श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, अमित निगम, आनन्द श्रीवास्तव, डा. रंजीत श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, महिला शाखा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मिलन श्रीवास्तव, लीली वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, आयुध लिपिक राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुरेश अस्थाना ने किया। अन्त में युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 3713144013363071373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item