गांधी अस्पताल को स्वच्छ और साफ रखने में जोर दे सरकार: जन सेवा संघ
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_560.html
हैदराबाद। जन सेवा संघ के तत्वावधान में एक विशेष टीम ने गांधी
अस्पताल का दौरा किया।रात आठ बजे एक जन सेवा संघ के अॅफिश कर्मचारी का
तबियत खराब होने के कारण शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में
उपचार
के लिए उसे दाखिल कराया गया था। उपचार करीब 6 घंटे तक चलता रहा उसके बाद
प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि मरीज के शरीर में अपेनडिस फट चुका
है । मरीज के घरवालों ने तुरंत भाग कर नगर के गांधी अस्पताल में भर्ती
कराया उसके बाद जन सेवा संघ के पदाधिकारी को सुचना मरीज के घरवालों ने
तुरंत ही दे दिया उसके बाद नजदिक के पदाधिकारी एक बिस मिनट में ही वहां
पहुंच गए। रात8:40 बजे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया । और सुबह 9
बजे अपरेशन हुआ जन सेवा संघ के पदाधिकारी यों ने बताया कि अपरेशन सकसेज रहा
डाक्टरों ने असवाशन दिया कि मरीज खतरे से बाहर है।रातभर अस्पताल में घुमते
रहे जन सेवा संघ के पदाधिकारी गन और डाक्टर व मरीज या मरीज के घरवालों से
बात विचार कर यह मालूम हुआ कि अस्पताल में इलाज के लिए तरस रहे हैं मरीज और
गंदगी से परेशान हैं मरीज के घरवाले इस दौरान संस्था के सदस्यों ने इस
सिकायत को लेकर डॉक्टर से बात करने के लिए पहुंचे तो पता चला कि रात में
सीनियर डाक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं। जो भी इलाज होगी । वो सुबह
8 बजे तक का इंतजार करना पडेगा चाहे वो कितना भी बडा केस क्यों न हो ।
संस्था के पदाधिकारी और महामंत्री जे. एन. विश्वकर्मा द्वारा जारी प्रेस
विज्ञप्ति में बताया गया कि हैदराबाद में जन सेवा संघ के जितने भी सदस्य
आते हैं गांधी अस्पताल में इलाज के लिए वो जन सेवा संघ को कम से कम एक बार
सुचित जरूर करें। ताकि संस्था को पता चले कि आप इलाज के लिए आए हैं । आगे
संस्था के उपाध्यक्ष वि, डि, चौबे, ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अस्पताल में
न समय पर सही इलाज हो रहा है, न साफ सफाई अस्पताल में इलाज के लिए तरस
रहे हैं, मरीज, तथा उनके परिवार वाले जन सेवा संघ ये सहन नहीं कर सकता
इसके लिए हर कदम उठाने को तैयार है । जन सेवा संघ इस दौरान संस्था के
वरिष्ठ पदाधिकारी डी. डी. तिवारी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बिनय कुमार
यादव, राजु ओझा, महामंत्री जे. एन. विश्वकर्मा, हरेन्द्र चौबे, सुबोध
सिंह, सुधीर जायसवाल, एस. पी. सिंह, आर. पी. सिंह अजय सिंह, राजनारायन
सिंह, हरी सिंह, सुजित चौबे, आदि लोग उपस्थित थे ।