सुजानगंज में पुलिस से भिड़े कावरिया ,पुलिस के जीप का सीसा तोड़

 जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के गौरी शंकर धाम मंदिर में आज शाम को कावरियों और पुलिस बीच जमकर गौरिला युध्द हुआ। कावरियों ने पुलिस पर ईट पत्थर बरसाया और थाने की जीप का सीसा तोड़ दिया। पुलिस ने जवाब में लाठियां बरसायी। इस बवाल में एक पत्रकार समेत कई लोग घायल हुए है। इस बवाल के पीछे बताया जा रहा है सावन मेले में लगाये प्रर्दशन मेले में लकी ड्रा निकला जा रहा था , एक कांवरिये का लकी ड्रा निकलने बाद उसे पैसा नही दिया गया जिसके कारण कांवरिये उग्र हो गए ।
बताया जा रहा है कि यहां पर लकी ड्रा निकाला जा रहा था जिसमें एक कावरिया का लकी ड्रा निकलने के बावजूद उसे पैसा नही दिया गया। इसी बात को लेकर पहले कावरियों और लकी ड्रा निकालने वालो के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी। बीच बचाव करने आयी पुलिस से कावरियों का नोक झोक शुरू हो गयी देखते ही देखते पुलिस और कावरियों के बीच मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गया। पुलिस ने लाठिायां बरसायी तो कावरियों ने पुलिस का जीप का सीसा तोड़ डाला समाचार लिखे जाने तक स्थित सामान्य हो गयी है लेकिन तनाव बरकरार है।  भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है। 

Related

news 1639157756899751558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item