सौतेले बेटे ने ही गंगा प्रसाद को उतारा था मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_537.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र में हुई गंगा प्रसाद पटेल की हत्या काण्ड का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गंगा प्रसाद पटेल की हत्या जमीनी विवाद के कारण उसका सौतेला पुत्र अरिवन्द पटेल ने डण्डे से पीट पीटकर किया है।
बीते 23 अगस्त को वादिनी अंजु देवी पुत्री गंगाप्रसाद पटेल निवासी ग्राम चकनवाबाद थाना मछलीशहर जौनपुर द्वारा थाना मछलीशहर पर आकर सूचना दिया कि मेरे पापा रात्रि में सोने के लिए पाही पर गये थे, जहाँ पर सोते समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डण्डे से मारकर उनकी हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर दिनांक 23.07.2015 को थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 375/15 धारा 302 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बीते 23 अगस्त को वादिनी अंजु देवी पुत्री गंगाप्रसाद पटेल निवासी ग्राम चकनवाबाद थाना मछलीशहर जौनपुर द्वारा थाना मछलीशहर पर आकर सूचना दिया कि मेरे पापा रात्रि में सोने के लिए पाही पर गये थे, जहाँ पर सोते समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डण्डे से मारकर उनकी हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर दिनांक 23.07.2015 को थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 375/15 धारा 302 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना
के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा उ0नि0 नदीम अहमद
फरीदी,स्वाट प्रभारी ( क्राइंम ब्रान्च ), उ0नि0 अरबिन्द यादव थाना
प्रभारी मछलीशहर, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर रामप्रसाद यादव के कुशल
नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में
आया कि मृतक गंगाप्रसाद पटेल की पत्नी शादी के समय अपने मायके से एक बच्चा
साथ लेकर आयी थी, जिसका नाम अरबिन्द पटेल उर्फ अशोक पटेल है, जिससे
गंगाप्रसाद पटेल से सम्पत्ति को लेकर आये दिन विवाद होता आ रहा है। जिससे
तंग आकर गंगाप्रसाद पटेल के द्वारा अपनी 15 बीघा जमीन अपने पत्नी के सौतेले
बेटे अरबिन्द को न देकर अपनी बेटी व बहन को देने की बात प्रकाश मंे आयी,
जिससे क्षुब्द् होकर अभियुक्त अरबिन्द पटेल उर्फ अशोक पटेल के द्वारा
जायदाद के लालच में आकर आरोपी के द्वारा लकडी के डण्डे से पीट-पीटकर कर
गंगाप्रसाद पटेल की हत्या कर दिया।
उक्त घटना में प्रकाश
में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर पर
दबिश दी गयी लेकिन वह घर पर मौजूद नही मिला, आज दिनांक 25.08.2015 को जरिए
मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अभियुक्त कही भागने के फिराक में
मछलीशहर बस स्टैण्ड पर बस का इन्तजार कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना
प्रभारी अरबिन्द यादव मय हमराही कर्मचारी के साथ मछलीशहर बस स्टैण्ड पर
पहुॅचे जहां पर अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ठीम के
द्वारा दौडाकर गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी पूछताछ करने पर उसने
अपना जुर्म कबूल करते हुए गलती होना बताया। थाना मछलीशहर पर आवश्यक
कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेज दिया गया
गया।